सावधान: अगर आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है


जैसे हर चीज के फायदे हैं, वैसे ही हर चीज खामियों का एक गुच्छा है। व्हाट्सएप्प दुनिय भर में सबसे लोकप्रिय एप्प है जिसे है करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन व्हाट्सएप्प का भी कुछ खामियाँ है जिसका निचे हमने वर्णन किया है।

समय का नुकसान:
ऑनलाइन दोस्त, परिवार से बात करना काफी दिलचस्प होता है। आप उनसे अपनी बात बताते हैं वो आपसे अपनी बात आपको बताते हैं और आपको पता भी नहीं चलता की आप कितने समय गुजार दिए हैं।

संबंध का निलंबन:
आपने अपनी अच्छी दोस्त या गर्लफ्रेंड को व्हाट्सएप्प पर बाय बोलकर बातचीत समाप्त कर देते हैं, लेकिन फिर भी दूसरों स ऑनलाइन रहकर बात जारी रखते हैं जिससे वह सोच सकती है की आप उन्हें अनदेखा कर रहे हैं या आप किसी और लड़की से बात कर रहे हैं जिससे आपके रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है।

उत्पादकता कम होना: 
यह शोध में देखा गया है की कामकाजी घंटों के दौरान कई श्रमिकों व्हाट्सऐप पर चैट, सन्देश का आदान प्रदान करते हैं जिससे कार्यस्थल पर उत्पादकता कम हो जाती है, और यही वजह है की कई निजी कंपनियां फोन को ऑफिस के समय साथ नहीं रखने देते।

आजकल हम सब व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल पुरे समय करते रहते हैं जो की गलत है। हमारा स्मार्टफ़ोन या व्हाट्सएप्प खराब नहीं है बल्कि व्हाट्सएप्प तो बहुत ही अच्छा माध्यम है मगर वो अच्छा भी तभी तक ही है जब आप उस पर अपना समय ज्यादा व्यर्थ ना करते हों।

इस जानकारी को अपने दोस्तों, छोटे भाइयों के साथ शेयर कर उन्हें जरूर सचेत करें।

No comments

Powered by Blogger.